
Vedic Mathematics
- Hindi
सीखिए वेदो में दी गयी मैथमेटिक्स की ऐसी टेक्निक्स जिससे आप का मैथमेटिक्स बहोत ही आसान हो जाएगा
- 115 Lessons
Course Overview
बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हे मैथ्स, यानी की गणित पसंद ही नहीं होता. नंबर्स उन्हें बहुत ही इर्रिटेटिंग लगते है और जहा कही भी कोई भी कैलकुलेशन हो, वो उस से दूर ही भागते है या तो तुरंत कैलकुलेटर ढूंढते है. बहुत सारे स्टूडेंट्स को भी अपनी पढ़ाई में गणित्त सब्जेक्ट बिलकुल पसंद नहीं होता और उसी में उनके कम मार्क्स आते है लेकिन सोचिये, की अगर नंबर्स आप को इर्रिटेटिंग लगने की बजाये इंटरेस्टिंग लगने लगे तो? अगर कैलकुलेशन आप कैलकुलेटर से भी तेज़ करने लगे तो? और गणित में सबसे कम की जगह सबसे ज़्यादा मार्क्स आने लगे तो? लेकिन ऐसा होगा कैसे? आइये बात करते हे एक ऐसे कोर्स के बारे में जिस से ऐसा बिलकुल हो सकता है. इस कोर्स का नाम है वैदिक मैथमेटिक्स
What You will Learn
- इस कोर्स में हम वेदो से ली हुई गणित की अलग अलग टेक्निक्स
- जिसे वैदिक मैथ्स कहा जाता है
- वो सीखेंगे. इन टेक्निक्स में हम किसी भी नंबर को ५ से मल्टिप्लाय
- यानी की गुना करना
- किसी भी नंबर को ९ से मल्टिप्लाय करना
- किसी भी नंबर को ११ से मल्टिप्लाय करना
- अंत में ५ आने वाले नंबर का मल्टिप्प्लिकेशन
- २ अंको का स्कवेर
- ३ अंको का स्कवेर
- २ अंको का क्यूब
- ३ अंको का क्यूब
- स्कवेर रूट्स
- क्यूब रूट्स
- डिवीज़न ऐसी सब चीज़े बड़ी आसानी से और बड़ी ही जल्दी कैसे कर सकते है वो सब सीखेंगे
Requirements
- No special requirements other than zeal to learn
Course Circullum
Acctual Price
₹ 15000
Course For
- Students
- Professionals
- Houesewives
- Mathematics Enthusiasts
Course Benefits
- यह सब आसान टेक्निक्स सिखने के बाद
- अगर आप स्टूडेंट है तो इस बात में कोई शंका ही नहीं है की आप के गणित में अच्छे मार्क्स आएंगे लेकिन साथ साथ में शायद ऐसा भी हो के आप बहुत सारे कॅल्क्युलेशन्स कैलकुलेटर से भी तेज़ करने लग जाओ. और अगर आप स्टूडेंट नहीं है लेकिन आप अपनी गणित को सुधरने के लिए यह कोर्स करेंगे तो आपको इस कोर्स के बहुत से फायदे अपने रोज़ाना जीवन में गणित के उपयोग में आप देख पाएंगे